नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात कार्यक्रम करेंगे. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ 2 अक्टूबर, गांधी जयंती, स्वच्छ भारत अभियान पर अपनी बात रख सकते हैं.

बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं. इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपने विचार रखे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में देशवासियों से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने की अपील की थी. बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रहा है. इस अभियान को पूरे देश में शुरू किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम में इस मुहिम पर विस्तार से अपनी बात रख सकते हैं.

इसके अलावा पीएम मोदी शक्ति की देवी मां दूर्गा की नवरात्रि पूजा को लेकर भी लोगों से बात कर सकते हैं. आज सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय माता दी. शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें. जय अंबे जगदंबे मां. नवरात्रि के पहले दिन हम देवी दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा और आराधना करते हैं. शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें, यही कामना है."
Share To:

Post A Comment: