हरदोई ( ओम रस्तोगी )।कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर रोड स्थित चौपाल सागर के निकट एक पेट्रोल पंप से बीते 27 जून को असलहे की नोक पर हुई लूट का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे हुए रुपए, बाइक, व पिस्टल आदि बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। घटना का खुलासा करते हुए एस0पी0 विपिन मिश्रा ने पत्रकारों को बताया की वारदात के बाद से थाना कोतवाली शहर, कोतवाली देहात व स्वाट टीम को इस घटना के अनावरण के लिए लगाया गया था। कल 17 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पिहानी रोड स्थित ओवर ब्रिज के पास से राजू मिश्रा उर्फ श्याम बाबू पुत्र मुलायम मिश्रा निवासी थाना सजनपुर पाली को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त Apache मोटरसाइकिल, पिस्टल व रुपए बरामद हुए।पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह बीते 27 जून को पानी पीने के बहाने पेट्रोल पंप पर गया था, जहां उसने कैश काउंटर से असलहे की नोक पर लूटपाट की। जब कर्मचारियों व पब्लिक ने पीछा किया तो उसने फायर झोंक दी जो कि पब्लिक के कुछ लोगों को लगने से घायल हो गए।
अभियुक्त द्वारा हरदोई के कई थानों समेत पड़ोसी जनपदों में भी गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। अभी एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। इस वारदात का अनावरण करने वाली टीम में कोतवाली शहर के इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी, कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर राकेश चंद्र आनंद, स्वाट टीम प्रभारी आलोक कुमार सिंह के अलावा एसआई राहुल सिंह, योगेश सिरोही, मुकुल दुबे व कांस्टेबल रमापति, समीर अहमद इरफान और उज्जवल राठी को पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से सम्मानित करने ने घोषणा की।।
Post A Comment: