हल्द्वानी: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को नियंत्रित कर पाने में सरकारी सिस्टम को पूरी तरह असफल बताते हुए सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश बुद्ध पार्क में एक दिवसीय उपवास पर बैठ गईं। इंदिरा ने कहा कि स्वास्थ्य महकमा मुख्यमंत्री के पास होने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में दवा और बेड तक नहीं हैं। मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी सरकार डेंगू मरीजों को लेकर संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है।

बुद्ध पार्क में उपवास को लेकर सुबह से ही कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटने लगे थे। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक डेंगू मरीजों से पटे पड़े हैं। सुविधाएं न होने की वजह से गंभीर मरीजों को बरेली-दिल्ली रेफर करना पड़ रहा है। पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं रही। महामारी का रूप ले चुके डेंगू को लेकर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विपक्ष का काम जनता की पीड़ा को उजागर करना और उसके दुख में खड़ा होना है। अगर अब भी सरकार नहीं चेती तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरने के साथ ही जेल जाने से भी नहीं डरेंगे। सरकार को डेंगू मरीजों का मुफ्त इलाज करना होगा। संचालन महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने किया। 

सांसद अस्पताल में जाकर देखें हाल 

भाजपा द्वारा उपवास कार्यक्रम पर सवाल खड़े करने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सांसद अजय भट्ट को अस्पताल में जाकर आम आदमी की तकलीफ समझनी चाहिए। एक बेड पर तीन लोग भर्ती हैं। नए मरीज भर्ती करने से मना किया जा रहा है। लोगों की मौत के बावजूद सत्ता पक्ष से इस तरह का बयान गैर जिम्मेदराना है।

धरनास्थल पर पहले डलवाया गया ब्लीचिंग पाउडर 

डेंगू के डर से इस समय हर नागरिक दहशत में है। यहीं वजह है कि बुद्ध पार्क में धरना शुरू करने से कांग्रेसियों ने पहले चारों तरफ ब्लीचिंग पाउडर डालकर सुरक्षा के उपाय किए गए। क्योंकि बड़ी संख्या में लोग धरने पर पहुंचे थे।

उपवास में शामिल लोग 

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व विधायक सरिता आर्य, कांग्रेस नेता महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व दर्जा मंत्री सुहेल सिद्दीकी, मुक्ता सिंह, हिमांशु गाबा, अवध बिहारी शर्मा, जीवन कार्की, सुमित हृदयेश, दीपक बल्यूटिया, गोविंद बिष्ट, रवि जोशी, प्रदीप नेगी, गुफरान, हरेंद्र बोरा, इकबाल भारती, गुरदीप सिंह, शोभा बिष्ट, मोनिका सती, हरीश पनेरू आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: