देहरादून I
रुद्रपुर के शांतिपुरी के खमियां नंबर दो में 100 साल के बुजुर्ग वोट डालने आये। यहां छतरपुर में वोट डालने को मतदाता कतार में लगे हैं। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
डोईवाला ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। डोईवाला में 36 ग्राम प्रधान, 40 बीडीसी, 386 ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए 725 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ब्लॉक के 203 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कतारों में खड़े होकर मतदान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के कुमाऊं में आज ऊधमसिंह नगर में रुद्रपुर और गदरपुर विकास खंड में मतदान हो रहा है। रुद्रपुर में 762 व गदरपुर में 654 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रुद्रपुर में 79,998 जबकि गदरपुर में 97,843 मतदाता वोट डालेंगे।
अल्मोड़ा जिले में हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा और धौलादेवी ब्लॉक में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। न चार ब्लॉकों में 197244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चार ब्लॉकों में 1501 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
अल्मोड़ा जिले में हवालबाग, ताकुला, लमगड़ा और धौलादेवी ब्लॉक में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। न चार ब्लॉकों में 197244 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन चार ब्लॉकों में 1501 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
Post A Comment: