देहरादून I प्रदेश के दिव्यांग, विधवा और वृद्ध 6.73 लाख पेंशनरों को जनवरी महीने से बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग ने पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया है। वित्त विभाग से प्रस्ताव पर जल्द अनुमोदन मिलने के आसार हैं। 
विभाग ने जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के लिए 41.37 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार करके भेजा है। यानी पेंशनरों के खाते में जनवरी 2020 से बढ़ी हुई पेंशन आएगी। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद मासिक पेंशन बढ़कर 1200 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी।

इसके अलावा विभाग ने नए वित्तीय वर्ष में बढ़ी हुई पेंशन का प्रावधान करने के लिए भी वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा है। वित्त विभाग से प्रस्ताव की प्रगति पर अपर सचिव समाज कल्याण डॉ. राम विलास यादव ने कहा कि अभी उन्हें इसकी प्रगति की सही जानकारी नहीं है। सोमवार को इसके बारे में जानकारी लेंगे। 

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस पर पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। वर्तमान में प्रदेश में पेंशनरों को 1000 रुपये पेंशन दी जा रही है। वृद्धावस्था योजना के तहत केंद्र सरकार प्रति पेंशनर 200 रुपये प्रतिमाह का योगदान देती है। 800 रुपये प्रदेश सरकार अपनी ओर से देती है। दिव्यांग और विधवा पेंशन योजना में केंद्रीय अंशदान प्रतिमाह 300 रुपये प्रति पेंशनर है।

पेंशनरों की संख्या

441264 वृद्ध पेंशनर हैं प्रदेश में 
157246 हैं विधवा पेंशनर
75389 हैं दिव्यांग पेंशनर
Share To:

Post A Comment: