मुंबई: महाराष्ट्र में आखिरकार मंत्रालयों का बंटवारा हो ही गया है एनसीपी के अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिला है,कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व की कमान मिली है। वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे को पर्यावरण और टूरिज्म मंत्रालय मिला है।
वहीं गृह राज्य मंत्री का पद एक शिवसेना को और एक कांग्रेस के खाते में आया है यानि कि एनसीपी के अनिल देशमुख को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं शिवसेना और कांग्रेस दोनों के पास गृह राज्य मंत्री का पद रहेगा।
NCP के हिस्से में क्या आया
वहीं अगर बात की जाए NCP को मिले अहम मंत्रालयों की तो एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को फूड और सिविल सप्लाई मंत्रालय मिला है। राजेश तोपे को स्वास्थ्य, जितेंद्र को आवास तो दिलिप वाल्से को एक्साइज एंड लेबर वहीं धनंजय मुंडे को सामाजिक न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
कांग्रेस के खाते में क्या आया है
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग तो अशोक चव्हाण को शहरी विकास मंत्रालय, यशोमति ठाकुर को महिला और बाल कल्याण, नितिन राउत को ऊर्जा,वर्षा गायकवाड़ को स्कूली शिक्षा तो केसी पाडवी को आदिवासी विकास मंत्रालय मिला है।
बात शिवसेना को मिले मंत्रालयों की
शिवसेना नेता अनिल परब को परिवहन, संसदीय कार्य, दादा भुसे को कृषि, सुभाष देसाई को उद्योग तो संजय राठोड़ को वन,शंकरराव गडाख को मृदू जलसंधारण वहीं उदय सामंत को उच्च व तंत्र शिक्षण की जिम्मेदारी मिली है।
Post A Comment: