नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के कांफ्रेंस ऑफ द पार्टीज यानी कॉप के 14वें अधिवेशन को संबोधित करेंगे. इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और बढ़ते रेगिस्तान पर चिंतन किया जाएगा. इस सम्मेलन में करीब 80 देशों के मंत्री, वैज्ञानिक और स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल होंगी. इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया मार्ट एंड एक्सपो में होगा.

देश में इन समस्याओं से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों को विश्वमंच पर साझा करेंगे. पिछले एक सप्ताह से दुनियाभर के विशेषज्ञ इन मुद्दों पर मंथन के साथ अपने अनुभवों को साझा करने में जुटे हैं ताकि पृथ्वी को आने वाले खतरों से बचाया जा सके.
Share To:

Post A Comment: