देहरादून I बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की कोठी में हुई लाखों की डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गिरोह के सरगना और बीएसएफ के बर्खास्त डिप्टी कमाडेंट समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 लाख 70 हजार की नगदी और जेवरात बरामद किए गए। जबकि, तीन आरोपी अभी फरार हैं।

आरपी ईश्वरन के घर हुई डकैती के मामले में हैरतअंगेज खुलासे हुआ है। ईश्वरन से पहले डकैतों के गैंग ने मई माह में आरटीओ कर्मचारी के घर से एक करोड़ 34 लाख रुपये लूटे थे। लेकिन, पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की थी।

मंगलवार को मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने कर्मचारी को बुलाया तो पहले वह ना-नकुर करता रहा, लेकिन आरोपी अदनान का सामना होते ही उसे पसीने आ गए। पुलिस अब पीड़ित पक्ष पर तहरीर देने का दबाव बना रही है। दिल्ली के वीरेन्द्र ठाकुर का यह गैंग देहरादून में काफी समय से सक्रिय था। मई से लेकर अब तक गैंग लूट के तीन प्रयास कर चुका था और दो दो कामयाब रहा।

अब गैंग पकड़ में आया तो कई राज खुले। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे 26 मई 2019 को बसंत विहार के विजय पार्क इलाके में आरटीओ में कर्मचारी के घर में घुसे थे। उस समय घर में कई मेहमान भी थे। परिवार को आतंकित कर करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये का कैश लूट लिया था। आरोपी अदनान ने बताया कि घर में जेवरात नहीं मिले थे। एक मंगलसूत्र था, जो उन्होंने छोड़ दिया था। 
Share To:

Post A Comment: