देहरादून I सेल्फ एसेसमेंट (स्वकर निर्धारण) के आधार पर भवन कर जमा करने में करोड़ों रुपये की चोरी पकड़ी गई है। शहर के 15 नामी प्रतिष्ठानों ने अपने क्षेत्रफल को जानबूझकर कम दिखाकर नगर निगम में टैक्स जमा कराया।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि नगर निगम सीमा के अंतर्गत भवन स्वामियों से भवनकर स्वकर निर्धारण प्रपत्र (फॉर्म) के माध्यम से जमा कराया जाता है। काफी समय से इस बात पर संदेह था कि लोग वास्तविक पैमाइश के आधार पर भवनकर जमा नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में मंगलवार को 50 संपत्तियों के फॉर्म को चेक किया गया और उनका स्थलीय निरीक्षण किया गया। इनमें 15 संपत्तियों की पैमाईश में भारी अंतर पाया गया। मौके पर पैमाईश की गई तो पता चला कि शहर के कई बडे़े होटल, शोरूम और शिक्षण संस्थान भी इस तरह की टैक्स चोरी करने में लगे हैं। अब इन्हें टैक्स का अंतर मय जुर्माने के जमा कराना होगा। सभी को इस संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
Post A Comment: