देहरादून I उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमित का कोई मामला नहीं मिला है। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश, निजी पैथोलॉजी लैब से आई रिपोर्ट में 277 सैंपल निगेटिव मिले हैं। 570 सैंपलों की टेस्टिंग चल रही है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित का कोई नया मामला नहीं आया है। मंगलवार को सैंपल जांच रिपोर्ट में 277 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 46 है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से एक और संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल से घर भेजा गया है। इसे मिला कर प्रदेश में 19 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जिसमें 11 मरीज देहरादून जनपद के हैं।

उत्तराखंड में प्रति लाख पर 21.2 प्रतिशत सैंपल
प्रदेश में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों की जांच के लिए सैंपलिंग की गति धीमी है। प्रदेश में प्रति लाख पर 21.2 प्रतिशत सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर सबसे प्रभावित देहरादून जनपद में प्रति लाख पर 71 सैंपल, हरिद्वार में प्रति लाख पर 51 सैंपल, नैनीताल में प्रति लाख पर 52 सैंपल और ऊधमसिंह नगर में प्रति लाख पर 23 सैंपलों की जांच हो रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना की जांच के लिए प्रति लाख पर 21.2 प्रतिशत सैंपल है।

कोरोना मरीजों के लिए 853 आइसोलेशन बेड उपलब्ध
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिह्नित अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 853 आईसोलेशन बेड उपलब्ध कराए हैं। जबकि संदिग्ध मरीजों के लिए 2217 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं।

Share To:

Post A Comment: