इंदौर: भारत ने बांग्लादेश को शनिवार को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 130 रनों करारी मात दी। भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ यह टेस्ट तीन दिन में खत्म होने से निराश हैं। राठौड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे तीनों दिनों में मैच समाप्त होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे।
राठौड़ ने कहा, 'हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। मुझे लगता है कि बांग्लादेश के पहले बल्लेबाजी करने का का फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा। इसी वजह से यह तीन दिन में खत्म हो गया। हम वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे।' बांग्लादेशटीम टीम पहली पारी में केवल 150 रन ही बनाकर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 493/6 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। मेहमान टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और 213 रन बनाकर सिमट गई।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (243) ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 330 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्के जड़े थे। उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से भी नवाजा गया। अग्रवाल की तारीफ करते हुए राठौड़ ने कहा, 'मयंक बहुत अधिक घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद टीम में शामिल हुए हैं और बहुत मेहनत करते हैं और यह भूख उनकी बल्लेबाजी में दिखाई देती है। वह अपनी जगह पर बने रहना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा होगा।'
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राठौर के साथ मौजूद बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि टेस्ट में नंबर एक होना मुश्किल है लेकिन उसे बनाए रखना और भी मुश्किल है। अरुण ने कहा, 'वर्तमान में हम दुनिया में नंबर एक टीम हैं। यहां पहुंचना मुश्किल है लेकिन वहां टिके रहना और भी मुश्किल है। इसलिए, पिछले तीन साल से नंबर एक टीम होने के नाते आपको लगातार जीत के लिए भूखा रहने की जरूरत है।'
मोहम्मद शमी ने दोनों पारियों में कुल सात विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजी कोच शमी के प्रदर्शन और उनकी फिटनेश से काफी प्रभावित हैं। अरुण ने कहा कि शमी ने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है। उन्होंने कहा, 'शमी के पास हमेशा गति थी और मुझे लगता है कि उनके पास विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन सीम पोजिशन है। गति को बनाए रखने का एक तरीका यह है कि उन्होंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है।'
Post A Comment: