नई दिल्ली: शिवसेना ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिनके पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जिम्मेदारी थी, वे भाग गए। मीडिया से बात करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन उनकी पार्टी के कारण नहीं है। संजय राउत ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की।

भाजपा का उल्लेख किए बिना संजय राउत ने कहा, 'सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी। जिन लोगों की जिम्मेदारी थी, वे भाग गए। राज्य में राष्ट्रपति शासन हमारी वजह से नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही राज्य में सरकार होगी।' 

शरद पवार के साथ अपनी बैठक के बारे में बोलते हुए राउत ने कहा कि उन्होंने एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की ताकि पवार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें बेमौसम बरसात के चलते महाराष्ट्र में पैदा हुए कृषि संकट के बारे में सूचित करें। चूंकि वह केंद्रीय कृषि मंत्री रहे हैं और एक वरिष्ठ नेता भी हैं, उन्हें नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करनी चाहिए और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देश में किसानों के संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।

वहीं एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने की संभावना पर संजय राउत ने कहा, 'आपको जल्द ही जवाब मिल जाएंगे। लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन में क्या हो रहा है, इसके बारे में मैं कैसे टिप्पणी कर सकता हूं?' 
Share To:

Post A Comment: