देहरादून I उत्तराखंड क्रिकेट के लिए वर्ष 2020 बेहद खास हो सकता है। देहरादून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी में जुटी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) का प्रयास है कि इस साल किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी हासिल की जा सके।
वहीं, उत्तराखंड के महिम वर्मा के बीसीसीआई उपाध्यक्ष बनने से भी सीएयू के दावे को मजबूती मिलेगी। अगर सीएयू की कोशिश रंग लाई तो दूनवासियों को एक बार यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा।

सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला के अनुसार राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर विश्व स्तरीय स्टेडियम है, लेकिन यहां फाइव स्टार होटल की सुविधा नहीं है। यही कारण है कि दून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी नहीं मिल सकी है।
महिम ने कहा कि इस वर्ष स्टेडियम के विकास पर पूरा जोर दिया जाएगा। इस संबंध में स्टेडियम प्रबंधन स्तर पर प्रयास भी शुरू हो चुके हैं। पूरी कोशिश रहेगी कि इस साल फाइव स्टार होटल तैयार कर दिया जाए, ताकि दून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का रास्ता साफ हो सके।

यदि यहां फाइव स्टार होटल बन जाता है तो यहां आईपीएल मैच भी कराए जा सकते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बीसीसीआई में उत्तराखंड क्रिकेट को हक दिलाने की मजबूत पैरवी की जाएगी।
Share To:

Post A Comment: