देहरादून I राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से संचालित योजनाओं के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला अस्पतालों में 134 और उप जिला चिकित्सालयों में 111 जांच होंगी निशुल्क होंगी। वहीं सीएचसी में 28 के बजाए अब 97 प्रकार की जांच निशुल्क की जाएगी।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि निशुल्क जांचों के लिए शीघ्र ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक जिला अस्पताल और उप जिला चिकित्सालयों में 56 प्रकार की निशुल्क जांचें हो रही हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि वर्ष 2022 तक मातृ मृत्यु दर को 77 और शिशु मृत्यु दर को 29 और अस्पतालों में प्रसव के स्तर को 90 प्रतिशत किया जाएगा।
Post A Comment: