नई दिल्ली। वॉट्सऐप आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. इसके फीचर्स यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरिएंस में भी बदलाव लाते हैं. जहां पिछले साल 2019 में वॉट्सऐप ने ग्रुप वॉयस कॉल (voice call), फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड, फिंगरप्रिंट लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं, वहीं अब 2020 में भी वॉट्सऐप यूज़र्स को ढेरों फीचर्स की तोहफा मिलने वाला है. यह कुछ ऐसे फीचर्स होंगे जिनसे यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. आइए देखते हैं कौन सें हैं 2020 में आने वाले फीचर्स...


Dark Mode: वॉट्सऐप पर डार्क मोड का इंतज़ार काफी समय से हो रहा है और कुछ समय पहले इसको लेकर एक और जानकारी सामने आई हैं. WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ी कुछ नई बातें बताई है और साथ ही इसकी फोटो भी शेयर की है.


दरअसल WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप पर डार्क मोड के तीन कॉन्फिगरेशन (dark mode configuration) को स्पॉट किया गया है, जिसमें से दो को इंप्लीमेंट भी कर दिया गया है.


Dark Theme: वॉट्सऐप डार्क मोड को लेकर आ रही खबरों के बीच यह बी सामने आया कि वॉट्सऐप में Default Dark Wallpaper पर भी काम कर रहा है.


Disappering Message: वॉट्सऐप ने हाल ही में बीटा वर्जन में बहुत ज़रूरी फीचर पेश किया है. WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप ‘Delete Message’ नाम के फीचर पर काम कर रहा है, जिसे फिलहाल बीटा यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि वॉट्सऐप ‘Disappearing Messeage’ फीचर लाने की तैयारी में है. वहीं अब बताया जा रहा है कि इसी फीचर को अब वॉट्सऐप Delete Message के नाम से ला रहा है. इस फीचर की टेस्टिंग 2.19.348 बीटा वर्जन पर हो रही है.
Share To:

Post A Comment: