नई दिल्ली: ईरान के साथ तनाव के बीच अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में भारत आ सकते हैं. एक अधिकारी ने ब्लूमबर्ग को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप फरवरी में भारत आने की सोच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस वक्त दोनों देश ट्रंप के दौरे को लेकर रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. यहां बता दें कि ट्रंप को पिछले साल गणतंत्र दिवस समारोह में आने का न्योता दिया था लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति तब नहीं आए थे.
ट्रंप भारत ऐसे समय में आने वाले जब एक तरफ अमेरिका और ईरान में टॉप ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद तनाव है. वहीं भारत भारत 2009 के बाद सबसे धीमे विकास दर का सामना कर रहा है. साथ ही मोदी सरकार को सीएए को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है.
अगर ट्रंप भारत आते हैं तो यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वे इस यात्रा के जरिये से अमेरिका में भारतीय समुदाय का समर्थन प्राप्त करना चाहेंगे.
Post A Comment: