देहरादून। हरिद्वार में दो लोगों को मार चुका और एक को घायल कर चुका गुलदार अब श्मशान घाट में कब्र को निशाना बना रहा है। गत रात को गुलदार ने कब्रिस्तान में चार कब्र खोदीं। इनमें से एक कब्र के बाहर बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला। वन विभाग को कब्र के पास से गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। जिसके बाद विभाग ने वहां पिंजरा लगा दिया है। 

जंगल से आबादी और आबादी से अब कब्रिस्तान तक में गुलदार ने दस्तक दे दी है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। गत रात हरिद्वार के सुभाषनगर की चोर गली में स्थित अंसारी बिरादरी के कब्रिस्तान में गुलदार ने मांस की तलाश में चार कब्र खोदीं। गुलदार ने एक सप्ताह पूर्व दफनाए गए एक बालक के शव को भी कब्र से बाहर निकाला। बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में कब्र के बाहर पड़ा मिला। 

जब सुबह लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। हरिद्वार रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल का कहना है कि कब्रिस्तान में  ङ्क्षपजरा लगाया जा रहा है। गश्त टीम को भी और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए शासन से मांगी अनुमति 
शाम ढलते ही लोग गुलदार के डर से घरों में कैद हो जा रहे हैं। वन विभाग ने अब गुलदार को ट्रैंकुलाइज करने के लिए शासन से अनुमति मांगी है। भेल प्रशासन ने भी गुलदार के भय से आसपास की झाड़ियों का कटान शुरू कर दिया है। साथ ही, पांच टीमों को भी गुलदार पर नजर रखने के लिए लगाया गया है। हरिद्वार में गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में छह पिंजरे लगाए गए हैं। वहीं, डीपीएस ने भी स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों से झाडिय़ां कटा दी हैं। 
Share To:

Post A Comment: