चमोली जिले के घाट ब्लॉक की भेटी ग्राम पंचायत ने नए साल पर गांव को शराब जैसी बुराई से पूरी तरह मुक्त करने का संकल्प लिया है। ग्राम पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गांव में किसी भी तरह के शुभ कार्य में न तो शराब परोसी जाएगी और न ही कोई शराब का सेवन करेगा।
गांवों में नई पंचायतों का गठन होने के साथ ही मिनी सरकारों ने अपना काम शुरू कर दिया है। बुधवार को साल के पहले दिन भेटी गांव में ग्राम पंचायत की आम बैठक में गांवों में शुभ कार्यों में शराब परोसने के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की गई। सदन का मानना था कि कई बार ऐसे मौकों पर विवाद की स्थिति बन जाती है और शराब के नशे में लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
Home
उत्तराखंड
मुख्य खबरे
उत्तराखंडः नए साल पर भेंटी के ग्रामीणों ने लिया संकल्प, शराब पिएंगे न पिलाएंगे
Post A Comment: