नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां लगातार यूज़र्स को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश में लगी रहती हैं. और इसके लिए वे आकर्षक प्लान भी पेश करती रहती हैं. इसी कड़ी में बीएसएनएल (BSNL) ने भी जहां कुछ नए प्लान पेश किए हैं वहीं साथ ही अपने 96 रुपये वाले पुराने प्लान को रिवाइव भी किया है. दरअसल कपंनी पुराने 96 रुपये वाले Vasantham प्लान को फिर से लेकर आई है लेकिन इसमें कुछ बदलाव कर दिया है. कुछ समय पहले कंपनी ने इसे बंद कर दिया था.

मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी-
तो अगर आपने पहले भी वसंतम प्लान को यूज़ किया है तो आप जानते ही होंगे कि इसमें किसी तरह का कोई डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है. इसमें सिर्फ वॉइस कॉलिंग की सुविधा है. इस प्लान की वैलिडिटी पहले 180 दिनों की थी जो कि अब घटा के 90 दिनों की कर दी गई है.

एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में यूजर्स 21 दिनों तक फ्री कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे, ​जिनका उपयोग वह किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा प्राप्त होगी.


इसके अलावा बीएसएनएल के 118 और 153 रुपये के प्लान भी आते हैं जो कि काफी बेहतर हैं. इन प्लान्स में कुछ डेटा भी मिलता है. इन दोनों प्लान्स से रोजाना 500 एमबी डेटा और 250 कॉलिंग मिनट मिलता है. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ज्यादा डेटा यूज़ करने वालों के लिए बीएसएनएल के पास 1999 रुपये और 1699 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान भी है.

बता दें कि BSNL ने हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Rs 299 और Rs 491 दो ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं. 299 रुपये वाले प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 50GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं और इसकी स्पीड 20 Mbps होगी. वहीं डाटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 1 Mbps हो जाएगी. वहीं 491 रुपये वाले प्लान में 20 Mbps स्पीड के साथ 120GB डाटा का लाभ मिलेगा.
Share To:

Post A Comment: