नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. बॉलीवुड से लेकर राजनेता तक सभी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं. हालांकि इस दौरान कई लोग एक दूसरे से ट्विटर पर भिड़ते हुए दिखे. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और सिंगर अदनान सामी के बीच भी ट्विटर पर इस मुद्दे पर जमकर बहस हो गया.
क्या है मामला
दरअसल पप्पू यादव ने अदनान सामी को भारत में नागरिकता देने का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''अदनान सामी का नाम जानते हैं, पाकिस्तानी गायक, उन्हें मोदी सरकार ने 1 Jan 2016 को भारत की नागरिकता दी. अब आप बताइए जब एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दी जा सकती थी, पहले भी हर शरणार्थी को नागरिकता देने का कानून था. तो #CAA किसलिए?आपको अपने ही देश में शरणार्थी बनाने के लिए आया है CAA.''
पप्पू यादव के इस ट्वीट पर सिंगर अदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और आरोप लगाया कि पप्पू यादव उनकी नागरिकता के बारे में कुछ नहीं जानते. अदनान ने लिखा,'''पप्पू जी, आपको मेरी नागरिकता की जानकारी और तथ्य नहीं पता हैं. पहले इस पर रिसर्च करिए और अपने तथ्य सही करिए या शांत हो जाइए. आपकी अज्ञानता अभी उजागर नहीं हुई है. आपका ट्वीट बिल्कुल गलत गलत सूचनाओं से भरा है. जय हिंद.''
ये ट्विटर वार इसके बाद भी नहीं थमा. अदनान की बातों को जवाब देते हुए पप्पू यादव ने फिर पलटवार किया. उन्होंने लिखा,'' अदनान सामी जी, गायक हो, चाटुकार मत बनो. तथ्य पर बात करो.''
इसके आगे पप्पू यादव ने लिखा,'' आप पाकिस्तानी थे, आप एक मुसलमान हैं, मोदी सरकार के समय 1 Jan 2016 को नागरिकता आपको मिली या नहीं? जब आपको नागरिकता मिल सकती थी, तो अन्य पाकिस्तानी हिंदू, सिख, ईसाई शरणार्थी को भी मिल सकती थी? फिर नागरिकता संशोधन कानून क्यों?'' इसके बाद अदनान सामी ने लिखा, 'तंग न कर यार पप्पू'.
Post A Comment: