बेंगलुरु: तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात देने के बाद भारतीय टीम रविवार को तीसरा और आखिरी मैच भी अपने नाम करना चाहेगी। मेजबान टीम का इरादा बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा। यह मैच निर्णायक है और दोनों टीमों के लिए बेहद अहम। इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी दो अब तक देखने को भी मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की लेकिन भारत ने राजकोट में धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
भारत ने दूसरे वनडे में में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट 'सेना' ने साबित कर दिया कि वो आसानी से कंगारुओं के आगे घुटने टेकने वाली नहीं है। सबसे महत्वपूर्ण बात रही कि भारत राजकोट वनडे में अपने बल्लेबाजी संयोजन को ढर्रे पर ले आया। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आए।
हालांकि, सबसे अहम पारी केएल राहुल की रही। उन्होंने पांचवें नंबर पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और 80 रन की तूफानी पारी खेल दी। इतना ही नहीं रिषभ पंत की अनुपस्थिति में राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली और आरोन फिंच को बड़ी स्टंप आउट करने के अलावा दो कैच भी लिए। पहले वनडे में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे, लेकिन राजकोट में उन्होंने विशाल लक्ष्य का बचाव किया था।
चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिए अच्छी बात रही। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया और दूसरे छोर से विकेट मिलते रहे। मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने भी अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। आस्ट्रेलिया ने फिर भी 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में कोहली को सोचना होगा कि आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर कैसे रोका जाए।
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया की मुख्य चिंता मुख्य गेंदबाजी होगी जिसने भारतीय बल्लेबाजों को 340 रनों के स्कोर तक पहुंचने दिया। दूसरे मैच में पेट कमिंस और मिशेल स्टार्क विफल रहे थे। स्टार्क ने पिछले मैच में दस ओवर में 78 रन लुटाए थे। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कभी भी किसी टीम को ढेर करने का माद्दा रखते हैं। मेहमान टीम को एक बार फिर स्पिनर एडम जाम्पा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा चिंतित नहीं होगी। टीम का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम बड़ा स्कोर करने का दम रखता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा और एशटन टर्नर।
Post A Comment: