देहरादून I कोरोना वायरस की दहशत के बीच देहरादून में सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल ने हाल ही में एजूकेशनल टूर से लौटे 100 छात्रों को 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने यह फैसला साथी छात्रों के विरोध के चलते लिया है। हालांकि इन छात्रों को यह भी कहा गया है कि भविष्य की छुट्टियों में उनकी पढ़ाई को एडजस्ट कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 14 दिन पूर्व कॉलेज से 50-50 छात्रों के दो ग्रुप को एजूकेशनल टूर पर दुबई और मुंबई-गोवा भेेजा गया था। छात्रों के साथ कॉलेज स्टाफ के दो-दो सदस्य भी गए थे। बीते बुधवार को सभी छात्र भ्रमण के बाद कॉलेज लौट आए।

इससे कॉलेज के छात्र विरोध पर उतर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने बिना किसी जांच सीधे इन छात्रों को एंट्री दे दी है। अगर इनमें से कोई कोरोना से संक्रमित हुआ तो इससे दूसरे छात्रों का स्वास्थ्य भी संकट में आ जाएगा। विरोध बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने टूर पर गए सभी छात्रों और शिक्षकों को 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया। 

कॉलेज के वाइस प्रेसीडेंट विनोद वर्मा ने बताया कि दुबई गए छात्रों और अधिकारियों की दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच की गई थी, जिसमें सभी स्वस्थ मिले। छात्रों की मांग पर दुबई के साथ ही मुंबई और गोवा गए छात्रों को भी छुट्टी पर भेज दिया है।

छात्र अपनी पढ़ाई इंटरनेट के जरिए सुचारु रख सकते हैं। इस अवधि के दौरान यदि किसी छात्र में कोई लक्षण विकसित होता है तो तुरंत कॉलेज प्रबंधन को सूचित करने के लिए कहा गया है।

हालांकि दुबई, मुंबई और गोवा से लौटे छात्र सुरक्षित हैं, लेकिन दूसरे छात्रों की मांग और एहतियात के तौर पर छात्र-शिक्षकों को 14 दिन की छुट्टी पर भेजा गया है। उनकी पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। आगे जो भी छुट्टियां आएंगी, उनमें उनका कोर्स पूरा कराया जाएगा। 
- मोहित अग्रवाल, चेयरमैन, दून बिजनेस स्कूल
Share To:

Post A Comment: