नई दिल्ली। भारत के नए नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित एनआरसी को लेकर बांग्लादेश की चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को ढाका के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पड़ोसी देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरे में प्रधानमंत्री सीएए और एनआरसी को लेकर बांग्लादेश की चिंताओं को दूर करेंगे। पीएम मोदी के ढाका दौरे की घोषणा उस समय हुई जब भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स में भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बारे में कहा कि भारत और बेल्जियम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि यात्रा वर्तमान में नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले दिसंबर में बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन और गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने नए नागरिकता कानून को लेकर बने हालात के मद्देनजर अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।
Share To:

Post A Comment: