*व्यापारियों को अनावश्यक रूप से पुलिस नहीं सताएगी लेकिन कानून तोड़ने वालों को छोडा भी नहीं जाएगा।

*नियम व शर्तें इस प्रकार है....

 *मंडी में भीड़ कम करने को लेकर व्यापारियो ने लिए अहम फैसले ।

 *1- किसान सुबह 4:00 बजे से पहले अपने वाहन से माल उतार कर अपने वाहन को मंडी के बाहर ले जाए । 

 *2- व्यापारी एवम् आड़तिया 4:00 से 5:00 बजे तक मंडी में प्रवेश करेंगे जबकि पेकार का मंडी में प्रवेश का समय केवल 5:00 से 6:00 बजे तक ही रहेगा ।

 *3 - मंडी सुबह 8:00 बजे तक चलेगी ।

 *4 - मंडी में आने वाले व्यापारी  एवं पैकार मांस्क का इस्तेमाल करेंगे और मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करेंगे ।

 *5 - दुकान पर साबुन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए ताकि करोना संक्रमण को रोका जा सके ।

 *6 - माल ले जाने के लिए ई रिक्शा एवं अन्य वाहनों के लिए मूंगफली मंडी का इस्तेमाल किया जाएगा ।  मंडी के अंदर फल और सब्जी में कोई वाहन नहीं रहेगा ।

 *7 - व्यापारी एवं अन्य लोगों के लिए वाहन पार्किंग मंडी गेट के पास बनाई गई है । मंडी के अंदर कोई भी वाहन लेकर नहीं आएगा ।

 *8 - दुकान के चबूतरे तक माल रखा जाएगा जबकि टीन शेड में टीन शैड के अंदर माल रखा जाएगा ।

 *9 - दुकान में एक आडती एक मुनीम और दो वर्कर ही काम करेंगे । जिनकी कुल संख्या 4 है ।

 *10 - मंडी के अंदर फुटकर में कोई सामान नहीं बेचा जाएगा और ना ही फुटकर बिक्री की जाएगी ।

 *11 - मंडी के बाद पहाड़ों पर माल भेजने वाले अपना काम करते रहेंगे ।

 *बार-बार समझाने के बाद भी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ खुद व्यापारी ही मुकदमा कराएंगे और पुलिस प्रशासन भी अनावश्यक रूप से किसी व्यापारी को परेशान नहीं करेंगा
Share To:

Post A Comment: