कस्बा साहनपुर में कलीम हुसैन ने बैंक कर्मचारियों  की मेहनत लगन को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के समस्त कर्मचारियों को सम्मनित किया  और कहा जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है  और हर इंसान एक दूसरे से बचता नज़र आरहा है वहीं दूसरी तरफ बैंक कर्मचारियों की हिम्मत है कि ये अएसे वक़्त में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं  पुलिस प्रशासन डॉक्टर सफाई कर्मचारी बैंक कर्मी अपनी जान पर खेलकर लोगों को  सेवाएँ दे रहे है ये भी योगदान है  सबसे बड़ा योगदान दे रहे है  इनसब के बीवी। बच्चें परिवार हैं लेकिन आप को पैसे की परेशानी न हो किसी का आना है किसी का जाना है और प्रधान मंत्री की तरफ से जो 500 रूपए दिए गए उसमे इन योद्धाओं ने बहोत मेहनत की देर तक कैश काउंटर खुला रखा सिर्फ इसलिए कि किसी को परेशानी। न हो ये भी कोरोना योद्धा हैं  बैंक में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग में इनकी मदद करे इनका सहयोग करें घर मे रहे खुदको सुरक्षित रखें लोकडाउन का पालन करें हिन्दुस्तान को  कोरोना से बचाएँ कोरोना हारेगा देश जीतेगा






Share To:

Post A Comment: