देहरादून। उत्तराखंड में 14 दिन क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति में क्वारंटाइन में रहने के 17वें दिन कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोरोना पॉजीटिव की संख्या 48 पहुंच गई है। वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक कुल 25 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 23 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

स्वाथ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव पाया गया हल्द्वानी निवासी व्यक्ति पूर्व में एक मरीज के संपर्क में आया था। जिस पर आठ अप्रैल को उसे क्वारंटाइन फैसिलिटी में रखा गया था। नौ अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 14 दिन संस्थागत क्वारंटाइन में रहने के बाद उसकी दोबारा जांच कराई गई। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
Share To:

Post A Comment: