रूदौली(अयोध्या)
अबूबकर खान, क़ाज़ी इबाद शकेब 
कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अनुसार आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व यूनानी दवाएं अधिक कारगर साबित हुई है।यही बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आयुष दवाओं के बारे में कही।
उक्त बातो को लेकर रूदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर शुजागंज बाजार में स्थित यूनानी चिकित्सक डॉ तौसीफ अहमद खान ने बताया की यूनानी औषधि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन है, तथा इस पद्धति में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए बहुत अधिक कारगर दवाएं मौजूद है। डॉ. तौसीफ के अनुसार यूनानी औषधि, शोसल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के प्रयोग द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव सम्भव है। डॉ तौसीफ ने निम्न प्रकार की यूनानी औषधियों के विषय में सुझाव दिया है।बहिदाना 5 ग्राम, बर्ग गाऊज़बान 7ग्राम, उन्नाब 7 दाना, सपिस्तान 7 दाना, दारचीनी 3 ग्रा, बनफ्शा 5 ग्रा,
उक्त जड़ी बूटियों को एक लीटर पानी मे उबालकर सुबह शाम एक एक कप पिये, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
Share To:

Post A Comment: