- रिपोर्ट कलीम अहमद
- असदुल्लाह है सिस्टिक फाय्ब्रोसिस (Cystic fibrosis) बीमारी से ग्रसित पेशेंट
साहनपुरI
असदुल्लाह एक सिस्टिक फाय्ब्रोसिस (Cystic fibrosis) बीमारी से ग्रसित पेशेंट है जिसमे जिससे शरीर के लिए वसा और वसा में घुलनशील विटामिनों को पचाना और अवशोषित करना अधिक जटिल हो जाता है। इससे मुख्य रूप से शिशुओं में पोषण सम्बन्धी समस्याएं होती है। असदुल्लाह की दिन में तीन बार भाप लेनी होती है, और भूख पर कंट्रोल रखना मुश्किल होता है।
इसी परेशानी को देखते हुए माता पिता भाई और अन्य परिजन ने उसे सख्ती के साथ मना किया और उसे रोज़ा न रखने के सभी सम्भव प्रयास किये लेकिन लाख मना करने के बावजूद भी असदुल्लाह ने किसी की एक नही सुनी और अपनी जिद्द पर अड़ा रहा की मगरिब तक कुछ नही खायगा और रोज़ा पूरा करेगा।
माता पिता असदुल्लाह की जिद्द देखकर यह सोचकर खामोश हो गए कि जब भूख लगेगी तो खाना दे देंगे, लेकिन असदुल्लाह के हिम्मत, जज़्बे और हौसले ने आखिरकार उसका पहला रोज़ा पूरा कराया। असदुल्लाह के चेहरे की खुशी देखकर पता चल रहा था कि उसे पहले रोज़े रखने से जो खुशी मिली वो उसकी परेशानी के सामने कुछ भी नही थी।
हम कामना और दुआ करते हैं कि #अल्लाह असदुल्लाह के इस अमल को देखते हुए उसकी बीमारी सही कर दे, उसे शिफ़ा दे दे। #आमीन।
Post A Comment: