देहरादून I मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शनिवार को रिकॉर्ड डेढ़ घंटे में आवासीय भवन का नक्शा पास किया। अब तक आवासीय नक्शा पास कराने में एक से डेढ़ महीने का समय लगता था। एमडीडीए में ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम लागू होने के बाद पहला नक्शा पास किया गया।
एमडीडीए अधिकारियों के मुताबिक चमन विहार निवासी सचिन मित्तल ने आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल के जरिए घर का नक्शा (आर 8011920) पास कराने के लिए अपराह्न करीब ढाई बजे आवेदन किया। साफ्टवेयर ने नक्शे में कोई खामी नहीं मिलने पर शाम चार बजे नक्शा पास कर दिया। इसमें रिकॉर्ड डेढ़ घंटे का समय लगा। बता दें कि एमडीडीए ने सात दिन के भीतर नक्शा पास करने के लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया है। जिसके जरिए सॉफ्टवेयर बायलॉज के मुताबिक खुद उसकी गड़बड़ी पकड़ेगा। वहीं, अगर कोई कमी होगी तो उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर तुरंत एसएमएस और ईमेल के जरिए इसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देगा। ताकि, उसमें सुधार किया जा सके।

27 अगस्त से लागू हुई थी व्यवस्था 

एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पारदर्शिता के साथ नक्शा जल्द से जल्द पास कराने के लिए नया ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम लागू किया गया है। बीते 27 अगस्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस सिस्टम का शुभारंभ किया था।  

हमारी कोशिश लोगों का नक्शा कम से कम समय में पास करने की है। अभी सात दिन का लक्ष्य रखा गया है। हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं, जिसमें नक्शा 24 घंटे के भीतर पास हो सके। इस व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी।
- डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एमडीडीए
Share To:

Post A Comment: