देहरादून I उच्च न्यायालय के आदेश पर देहरादून शहर की नगर निगम सीमा के तहत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने का महाअभियान अब कल (पांच सितंबर) से चलेगा। जिलाधिकारी सी. रवि शंकर ने अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ओम प्रकाश से महाअभियान की रणनीति तैयार करने के लिए एक दिन का समय मांगा है। पहले ये अभियान बुधवार से शुरू होना था। एसीएस ने ताकीद किया कि पांच सितंबर से अभियान हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए। कहा कि अतिक्रमण हटाना आवश्यकता नहीं बल्कि अनिवार्यता है।
सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में हुई बैठक में एसीएस ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना किसी दबाव में आए अनधिकृत निर्माणों और अतिक्रमणों को हटाने का कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएम को कहा कि फ्लाई ओवर और आरओबी के नीचे से अतिक्रमण हटाकर वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए पार्किंग और वैकल्पिक कार्यालय बनाए जाएं। लोनिवि का कैंप आफिस स्थापित किया जाए। जन सुविधा केंद्र बनाए जाएं और पुलिस पिकै ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने उद्यान विभाग से इन स्थानों को ग्रीन कवर करने के भी निर्देश दिए।
Post A Comment: