देहरादून I पथरिया पीर की घटना के बाद आबकारी विभाग के पांच सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इनमें दो प्रधान आबकारी सिपाही और तीन सिपाही शामिल हैं। प्राथमिक जांच के बाद इनकी लापरवाही सामने आई है। इसके अलावा आयुक्त ने डीएम और एसएसपी से इस मामले में संयुक्त रिपोर्ट भी मांगी है।
जहरीली शराब के सेवन से छह लोगों की मौत के बाद कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं को निलंबित किया गया था। उसके बाद शनिवार को आयुक्त आबकारी सुशील कुमार ने प्रधान आबकारी सिपाही भारू सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह रावत, सिपाही किरण बिष्ट, सिपाही मोहम्मद आफताब और सिपाही ललिता नेगी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद इनकी लापरवाही सामने आई है। क्षेत्र में पर्याप्त चेकिंग और प्रवर्तन में कमी पाई गई है।
इसके अलावा आयुक्त ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी से इस मामले में संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है। शासन से यह रिपोर्ट उनके पास आएगी, उसके बाद इसमें और भी कार्रवाई की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
चार एम्स में भर्ती
देहरादून में कच्ची शराब के सेवन से बीमार हुए पांच लोगों को एम्स में भर्ती किया गया है। इनमें एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष सभी एम्स में उपचाराधीन हैं। एम्स पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि कच्ची शराब प्रकरण सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। बृहस्पतिवार को देहरादून के बिंदाल नदी से लगे पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कई लोगों की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।
बीती रात्रि शराब के सेवन से बीमार हुए चार लोगों अंशुल (26) पुत्र देशराज, अविनाश (25) पुत्र अजय, करण (25) पुत्र राजेंद्र, राजू (63) पुत्र जागड़ निवासी नेशविला रोड देहरादून को एम्स में भर्ती किया गया है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने बताया कि इनसे पहले भर्ती हुए प्रवीन (27) पुत्र जगदीश निवासी नेशविला रोड को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में सभी चार मरीजों की हालत खतरे से बाहर हैं।
देसी शराब के चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामान्य
जहरीली शराब कांड में आबकारी विभाग को थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार रात लिए गए 37 सैंपलों में से चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट सामान्य पाई गई है। इनमें कनाट प्लेस स्थित देसी शराब के ठेके का सैंपल भी शामिल हैं, इससे घटना वाले क्षेत्र में शराब लाने की बात बताई जा रही है। तीन सैंपल कुआंवाला डिस्टिलरी के भी सामान्य पाए गए हैं। आबकारी विभाग के अनुसार अभी 33 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार शाम ठेकों से 26 सैंपल लिए थे। इसके अलावा 11 सैंपल अलग-अलग बैच के कुआंवाला स्थित दून डिस्टिलरी से लेकर जांच के लिए भेजे थे। शुक्रवार रात को ही प्रयोगशाला को सक्रिय कर दिया था। शनिवार दोपहर तक कनाट प्लेस स्थित ठेके और कुआंवाला डिस्टिलरी के तीन सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं पाई गई है। अन्य सैंपलों की जांच अभी की जा रही है। रविवार तक लगभग सभी सैंपलों की रिपोर्ट आने की संभावना है।
Post A Comment: