देहरादून I जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा से पिछड़ी कांग्रेस ने आरक्षण तय होने के बाद ही पत्ते खोलने का फैसला लिया है। कांग्रेस को कुछ जगह अपने संभावित प्रत्याशी के विरोध की आशंका भी सता रही है, ऐसे में इन जिलों में फिर से पर्यवेक्षक भेजे जा सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी को करीब दो जिलों में संभावित प्रत्याशी का विरोध होने की आशंका भी है। इनमें से एक जिला गढ़वाल मंडल का ही है और यहां एक कांग्रेस नेता के नजदीकी को टिकट दिए जाने का विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस की कोशिश है कि इन जिलों में पहले ही इस विरोध को शांत कर लिया जाए। ऐसे में इन जिलों में फिर से पर्यवेेक्षक भी भेजे जा सकते हैं। पार्टी करीब आधा दर्जन सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत मान कर चल रही है। इतना होते हुए भी यह तय किया गया है कि सभी 12 जिलों में प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएं।
Post A Comment: