नई दिल्ली: देश के दो बड़े राज्यों के सबसे बड़े सियासी रण के नतीजे आज ईवीएम में कैद हो चुके हैं. ये नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने एग्जिट पोल के जरिए जानने की कोशिश की है कि नतीजों का रुख क्या रहेगा? एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए महाराष्ट्र और हरियाणा में विपक्ष को धूल चटा देगा.
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में किसे कितने प्रतिशत वोट ? सीट कुल - 288
बीजेपी+ : 45%
कांग्रेस + : 36%
अन्य- : 19%
बीजेपी+ : 45%
कांग्रेस + : 36%
अन्य- : 19%
महाराष्ट्र का एग्जिट पोल
महाराष्ट्र में किसे कितनी सीट ? कुल सीट- 288
बीजेपी+ : 210
कांग्रेस + : 63
अन्य- :15
कांग्रेस + : 63
अन्य- :15
महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीट ? कुल - 288
बीजेपी- 140
शिवसेना- 70
कांग्रेस- 31
एनसीपी- 32
अन्य-15
शिवसेना- 70
कांग्रेस- 31
एनसीपी- 32
अन्य-15
हरियाणा का एग्जिट पोल
हरियाणा में किसे कितने प्रतिशत वोट ? कुल सीट-90
बीजेपी - 42%
कांग्रेस -26%
जेजेपी- 19%
अन्य- 13%
कांग्रेस -26%
जेजेपी- 19%
अन्य- 13%
Post A Comment: