पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों व सांसदों की बैठक में नड्डा ने साफ किया कि जम्मू कश्मीर में हटाए गए अनुच्छेद 370 और 35 ए तथा राम मंदिर पर पार्टी के स्टैंड के लेकर जनता के मध्य जाएगी और उसके लिए आक्रामक प्रचार करेगी। नड्डा ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में 106 कानून लागू हुए हैं, जिनके अभाव में वहां का जनजीवन नारकीय बना हुआ था।
वहां बीडीसी के चुनाव हुए, जिनमें 300 में से 81 सीटें भाजपा ने जीतीं, जबिक कांग्रेस को महज एक सीट मिली। आतंक से प्रभावित सोफिया, कुपवाड़ा और श्रीनगर में भाजपा ने जीत दर्ज की। लेकिन मीडिया जम्मू कश्मीर की इन अहम घटनाओं को छुपाता है। इन घटनाओं को पार्टी जनता के बीच ले जाएगी। 26 नवंबर से पार्टी एक वर्ष तक संविधान वर्ष के रूप मनाएगी, जिसमें एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान के मुद्दे पर जन-जन के बीच जाएगी।
एनआरसी में कार्यकर्ता करेंगे मदद
बैठक में तय हुआ कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, व अल्पसंख्यक शरणार्थी को नागरिकता देने जा रही है। उनकी नागरिकता के लिए कार्यकर्ता उनके फार्म भरने में मदद करेंगे।
राफेल के मुद्दे पर राहुल फेल है, ये सुप्रीम कोर्ट डिक्लेयर कर दिया। राहुल ने जिस प्रकार से आरोप-प्रत्योरोप करके मोदी जी को बदनाम करने की कोशिश की। विदेश में जाकर राफेल का मुद्दा उठाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया। एक सम्मानित दल का नेता होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। देश की न्याय व्यवस्था ने कल (बृहस्पतिवार को) साबित कर दिया, उसमें कोई साजिश नहीं हुई है, उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है। हमें तय किया है कि पूरे देश में और उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर भाजपा के लोग जिला कार्यालय पर जाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
- श्याम जाजू, प्रदेश प्रभारी, भाजपा
Post A Comment: