नई दिल्ली। कई लोगों को कई शब्द बोलने में परेशानी होती है. ऐसे में अब उनके गूगल एक नया फीचर लेकर आया है. इस नए फीचर के तहत आप अपना उच्चारण चेक कर उसे ठीक कर सकते हैं. आप ऐसा Speak Now का ऑप्शन का इस्तेमाल कर के कर सकते हैं.
गूगल पर आप किसी ऐसा वर्ड लिख कर सर्च करें जिसके उच्चारण में आपको दिक्कत हो रही है या फिर ऐसा लगता है कि आप इस शब्द का उच्चारण ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. यहां आपको Speak Now का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर के आप जो शब्द बोलना चाहते हैं बोलें फिर गूगल आपको बताएगा कि आपने सही बोला है कि नहीं.
फिलाहाल गूगल ने इस फीचर को एक्सपेरिमेंटल तौर पर लॉन्च किया है और ये अभी के लिए सिर्फ मोबाइल के लिए उपलब्ध होगा. इसे और बेहतर किया जा रहा है और आने वाले समय में इस फीचर में कुछ ऑप्शन जोड़े जा सकते हैं.गूगल ने इस फीचर के साथ वर्ड ट्रांसलेशन और डेफिनिशन में भी कुछ बदलाव किए हैं.
Post A Comment: