देहरादून I उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी शिक्षिका चंद्रा पंत को आवेदन की तिथि से वीआरएस मिलेगा। उनका आवेदन अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल के कार्यालय में पहुंच चुका है।
अपर शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका आवेदन आज मंजूर कर लिया जाएगा। भाजपा ने पिथौरागढ़ उप चुनाव में काफी मंथन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारा है।

चंद्रा जीजीआईसी राजपुर रोड देहरादून में संबद्ध हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी ओर से वीआरएस के लिए आवेदन किया गया था। इस आवेदन के आधार पर ही उनके चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें भी तेज हो गई थीं।

बाद में भाजपा ने चंद्रा पंत को पिथौरागढ़ उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिया। अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ.मुकुल कुमार सती ने बताया कि शिक्षिका चंद्रा पंत ने 29 अक्तूबर को वीआरएस के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन की तिथि से ही उनको वीआरएस मिलेगा। उन्होंने  बताया कि चंद्रा वीआरएस के लिए सभी मानकों को पूरा कर रही हैं।
Share To:

Post A Comment: