नई दिल्ली: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच काफी रोमांचक रहा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले ही मैच में मेहमान टीम ने बता दिया कि उसे कमजोर आंकने की गलती न करें। बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 7 विकेट की करारी शिकस्त दी और इतिहास पलट दिया। टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पहली बार बांग्ला शेरों के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। जवाब में बांग्लादेश ने तीन गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए थे और सभी में भारतीय टीम विजेता बनी थी। बहरहाल, बांग्लादेश की जीत के हीरो अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम रहे, जिन्होंने 43 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रन की मैच विजयी पारी खेली। रहीम ने खलील अहमद द्वारा किए पारी के 19वें ओवर में लगातार चार बाउंड्री हासिल करके मैच बांग्लादेश के पक्ष में कर दिया था।
हालांकि, एक समय टीम इंडिया जीत की दावेदार नजर आ रही थी, लेकिन उसके हाथों से बाजी 18वें ओवर में फिसल गई जब ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने डीप मिडविकेट पर मुश्फिकुर रहीम का आसान कैच टपका दिया। इसके बाद रहीम ने अपना जलवा बिखेरा और मैच के हीरो बन गए।
इतना आसान कैच क्यों टपकाया क्रुणाल
यह वाकया बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर में घटा। बांग्लादेश को तीन ओवर में 35 रन की दरकार थी। युजवेंद्र चहल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश के बल्लेबाज उनकी गेंदों पर लंबे शॉट खेलने में सफल नहीं हो रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो रन बने। फिर तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर रहीम ने स्लॉग स्वीप शॉट हवा में खेला, जो सीधे डीप मिडविकेट में खड़े क्रुणाल पांड्या की तरफ गया। यह बेहद आसान कैच लपका जाता, लेकिन क्रुणाल के हाथों से गेंद फिसल गई और एक टप्पा खाकर बाउंड्री लाइन के पार चली गई। क्रुणाल पांड्या ने ऐसा बेहद ही आसान कैच टपकाया, जो आमतौर पर अभ्यास सत्र के दौरान लिया जाता है।
Post A Comment: