रामनगर I कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन शुक्रवार से देश-विदेश के पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुल जाएगा। इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही जोन में हमलावर बाघ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जोन में पर्यटकों की सुरक्षा को वन कर्मी मुस्तैद रहेंगे।
मानसून सत्र को देखते हुए कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन हर वर्ष बरसात के मौसम में 15 जून को बंद कर दिया जाता है। इसके साथ ही बिजरानी, दुर्गादेवी, ढेला और झिरना में भी रात में ठहरने की व्यवस्था पर रोक लगा दी जाती है, जबकि ढेला और झिरना जोन डे-विजिट के लिए पूरे साल खुले रहते हैं। हर साल की तरह इस बार भी 15 नवंबर को ढिकाला जोन रात्रि विश्राम के लिए खोला जाएगा।
सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया कि पर्यटक अधिकतम तीन दिनों तक ही पार्क में रात्रि विश्राम कर सकते हैं। पहले दिन ढिकाला में दो कैंटर सुबह की पाली में तो दो शाम की पाली में पर्यटकों को लेकर ढिकाला जाएंगे।
पहले दिन कॉर्बेट में पांच सौ से अधिक पर्यटक रात्रि विश्राम का आनंद लेंगे। बताया कि ढिकाला गेस्ट हाउस के आसपास बार-बार दिखाई दे रहे बाघ को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अगस्त में बाघ ने एक बीट वॉचर को मार डाला था। तब से ढिकाला में कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
Post A Comment: