देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का देश की जनता को बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कोर्ट इस मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन करेगा। 

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व सीएम रावत ने कहा इस पूरे मामले से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा अपने सहयोगी को अपने साथ रखने में नाकाम रही है। पूर्व सीएम रावत ने सीबीआई मामले पर कहा उनका इंतजार तो सबको है। जिस-जिस को उनका इंतजार है वो उससे हर समय मिलने को तैयार हैं।  

पंजाब से देहरादून लौटते समय विकासनगर के रामपुर मंडी स्थित आसन बैराज के पास कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वागत किया। इस दौरान हरीश रावत ने दैनिक जागरण से फोन पर खास बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राफेल घोटाले में शामिल है। 

कहा कि सरकार का कीमत नहीं बताना, ढाई गुना से अधिक दाम पर विमान खरीदना, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर नहीं होना व सरकारी कंपनी के स्थान पर एक निजी कंपनी को पार्टनर बनाना सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करता है। 
Share To:

Post A Comment: