बैंकाक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के पीछे के एक बड़े कारण को नष्ट कर दिया है. पीएम मोदी ने यहां भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार उन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है जो असंभव प्रतीत होते थे.
उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के एक बड़े कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया है.’मोदी ने ‘स्वस्ति पीएम मोदी’ कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के फैसले पर कहा कि जब फैसला सही होता है तो इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है. पीएम मोदी ने जब अनुच्छेद 370 के संबंध में सरकार के उठाए कदम का जिक्र किया तो लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. उन्होंने कहा कि ये तालियां भारत की संसद और उनके सांसदों के लिए हैं.
Post A Comment: