Image Source: Google
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गत शाम से आज दोपहर तक 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अभी तक कोविड-19 से 750 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 30 लोगों की मौत हो गई और 371 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं जिनमें पांच महीने की एक बच्ची भी शामिल है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 750 हो गई है। कर्नाटक में बृहस्पतिवार को 12 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि गत शाम से आज दोपहर तक 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अभी तक कोविड-19 से 750 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 30 लोगों की मौत हो गई और 371 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नए मामलों में से 14 दावणगेरे, 12 उत्तर कर्नाटक में भटकल, 11 बेलगावी, सात बेंगलुरु शहरी और एक बल्लारी से सामने आया। 
बुलेटिन में बताया गया कि लगभग सभी मामले पहले से ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के हैं जबकि चार मरीजों के बीमारी के संपर्क में आने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। इनमें से कम से कम 11 मरीज बच्चे हैं (18 साल से कम उम्र की आयु के) जबकि एक मरीज पांच महीने की बच्ची है।





Share To:

Post A Comment: