देहरादून । जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए शासन की ओर से निर्धारित किए गए आरक्षण को यथावत रखा गया है। आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद शासन ने अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी।
सचिव पंचायतीराज डॉ. रंजीत सिन्हा की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सात जिलों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। उधर, माना जा रहा कि एक दो दिन में राज्य निर्वाचन आयोग भी जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर सकता है।
पंचायत चुनाव के लिए शासन ने 20 अक्टूबर को जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम आरक्षण जारी किया था। 22 व 23 अक्टूबर से आरक्षण के संबंध में आपत्तियां प्राप्त की गई। इस दौरान विभिन्न जिलों से 15 आपत्तियां दर्ज हुई। 24 से 26 अक्टूबर तक इनका निस्तारण किया गया। बताया गया कि कोई भी आपत्ति ऐसी नहीं पाई गई, जिसके आधार पर आरक्षण में किसी प्रकार का बदलाव किया जा सके।
Post A Comment: