बिजनौर जिले के पब्लिक स्कूल के लिए मुख्यमंत्री जी का 3 माह की फीस लॉक डाउन अवधि में नहीं वसूल कर बाद में एडजस्ट करने का आदेश कोई मायने नहीं रखता है


बिजनौर के चांदपुर फादर सन पब्लिक स्कूल ने भी लॉक डाउन की अवधि में स्कूल फीस जमा करने के लिए सन्देश भेजने शुरू कर दिया है


*एक विचारणीय प्रश्न*

*जब लॉक डाउन में किसी भी स्कूल में कोई पढ़ाई नहीं है तो फिर फीस किस बात की, इस बेरोजगारी के माहौल में जब बच्चा एक बार भी स्कूल नहीं गया इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल भाजपा सपा बसपा कांग्रेस, भीम पार्टी, आप सहित सभी नेताओ और समाज सेवियों को यह मुद्दा उठाना चाहिए*
Share To:

Post A Comment: