देहरादून I देहरादून जिले में हजारों युवाओं की स्कॉलरशिप पर एक नियम की वजह से खतरा पैदा हो गया है। समाज कल्याण विभाग ने इस साल से कॉलेज की संबद्धता का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है लेकिन कॉलेजों के पास यह प्रमाण पत्र ही नहीं है।
इनकी फाइलें या तो शासन में लटकी हुई हैं या फिर विवि स्तर पर ही लंबित हैं। समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत की ओर से जारी पत्र में साफ किया गया था कि अगर संबद्धता प्रमाण पत्र नहीं होगा तो छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। लिहाजा, इस नियम की वजह से हजारों की संख्या में छात्र स्कॉलरशिप से वंचित होने जा रहे हैं। गत वर्ष पूरे जिले में करीब 8500 युवाओं को छात्रवृत्ति दी गई थी। इस साल भी यह संख्या इसी के आसपास रहने का अनुमान है।
Post A Comment: