कुशीनगर I किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट ने एक अनोखी शुरुआत की है। ट्रस्ट ने जिले के फाजिलनगर ब्लॉक के नकटहा मिश्र में किन्नर प्राथमिक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। इसमें कक्षा एक से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने विधिवत विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिले के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि किन्नर समाज को शिक्षित करना अपने आप में एक पुनीत काम है। किन्नर यहां से शिक्षा लेकर समाज को नई दिशा दे सकेंगे और मुख्यधारा से जुड़ेंगे। विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा विश्वविश्वविद्यालय की स्थापना से किन्नरों को भी पढ़ने-लिखने का अधिकार मिल सकेगा।

कक्षा एक से पीएचडी तक होगी पढ़ाई
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मोहन मिश्र के मुताबिक किन्नरों को समाज में गलत दृष्टि से देखा जाता है। ये लोग नाच गाकर अपना गुजारा करते हैं। ऐसे में इस विश्वविद्यालय की स्थापना किन्नरों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि देश भर में यह इकलौता ऐसा संस्थान होगा, जिसमें इस समाज के लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे। यहां कक्षा एक लेकर पीएचडी तक सभी विषयों की शिक्षा दी जाएगी। उम्मीद है कि फरवरी-मार्च से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।
Share To:

Post A Comment: