रुदौली से क़ाज़ी इबाद शकेब की रिपोर्ट

रुदौली अयोध्या
-उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ रूदौली इकाई द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में बुधवार को दूसरे दिन भी धरना बड़े ही जोशो खरोश से जारी रहा।बताते चले कि लेखपालो द्वारा एक ज्ञापन बीते 3 दिसंबर को एसडीएम रूदौली को सौंपते हुए बताया था कि उनकी आठ सूत्रीय मांगों में अब तक सरकार ने एक भी मांग नहीं मानी है ।जिसको लेकर लेखपाल पूर्ण रूप कार्य बहिष्कार करेंगे।समय से मांगो पर कोई कार्यवाही न होने पर मंगलवार को लेखपाल संघ ने तहसील रूदौली पर धरना शुरू कर दिया जो बुधवार को भी जारी रहा। लेखपाल संघ रुदौली के युवा व तेजतर्रार अध्यक्ष सौरभ सिंह व महामंत्री नकछेद भारती ने बताया कि सरकार ने अभी तक उनकी आठ सूत्री मांगो में से कोई भी मांग नही मानी है।बीते 26 नबम्बर को धरना देने के बाद भी कोई भी प्रगति न होने के कारण  लेखपाल संघ फिर से सरकार के बिरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य है।बतादें कि रूदौली लेखपाल संघ का प्रांतीय अध्यक्ष के आवाहन पर 10 से 12 दिसम्बर तक तहसील मुख्यालय धरना लेखपाल धरना देंगे ।इसके बाद 13 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जिला मुख्यालय तिकोनिया पार्क पर धरना प्रदर्शन होगा।वहीँ अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ 27 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेंगे।धरना में मुख्यरूप से सुभाष मिश्रा,यशवंत प्रताप,रवि पाठक,कुलदीप श्रीवास्तव,बृजनाथ दूबे,मुन्ना लाल,विजय मिश्रा,रोशन कुमार,राकेश मिश्रा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

बाइट -सौरभ सिंह
अध्यक्ष लेखपाल संघ रुदौली
Share To:

Post A Comment: