रुड़की I रुड़की और मंगलौर सर्किल में 30 से अधिक पुलिसकर्मियों के डेंगू की चपेट में आने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। सभी पुलिसकर्मियों का रुड़की, हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
वहीं, डेंगू के मच्छर ने अब खाकी को भी डंक मार दिया है। रुड़की और मंगलौर सर्किल में पिछले 15 दिनों में 30 से अधिक पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आए हैं। सभी को रुड़की, हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को डेंगू होने के बाद अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जिले के सभी थानों और कोतवाली प्रभारियों को परिसर समेत सरकारी क्वार्टरों में सफाई रखने व दवा छिड़काव कराने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, देहात क्षेत्र के थानों और कोतवाली में तैनात सिपाहियों को डेंगू होने के चलते छुट्टियों के लिए एसपी देहात नवनीत सिंह के पास लगातार प्रार्थनापत्र आ रहे हैं।
कई सिपाहियों ने डेंगू होने पर पहले छुट्टियां दी गई थीं, अब ये सिपाही डेंगू के बाद कमजोरी आने पर आराम के लिए छुट्टियां मांग रहे हैं। एसपी देहात कार्यालय की ओर से भी उन्हें आराम के लिए कुछ दिन की और छुट्टियां बढ़ा दी जा रही हैं।
Post A Comment: