रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में राज्य की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के चार जिलों की 15 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें देवघर (सु), जमुआ (सु), चंदनकियारी (सु), मधुपुर, बागोदर, गाण्डेय, गिरीडीह, डुमरी, बोकारो, सिंद्री, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा शामिल हैं.
जमुआ, बागोदर, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरु होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा जबकि बाकी सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में 23 महिलाओं समेत कुल 221 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अधिक 25 उम्मीदवार बोकारो सीट पर जबकि निरसा सीट पर सबसे कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस चरण में 22,44,134 महिलाओं समेत कुल 47,85,009 मतदाता मतदान के लिए पात्र हैं जबकि तृतीय लिंग के 81 मतदाता हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस चरण की सभी 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन ने चुनाव पूर्व हुए सीटों के बंटवारे के तहत अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
इसके अलावा आजसू पार्टी, बसपा, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक), समाजवादी पार्टी, मार्कसिस्ट को-ऑर्डिनेशन कमेटी, जेडीयू, एलजेपी और आप ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. झारखंड में पहले चरण के तहत 30 नवंबर को 13 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद सात दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों और 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान हो चुका है. 20 दिसंबर को पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान होगा. मतगणना 23 दिसंबर को होगी.
पीएम मोदी की अपील-वोट जरूर डाले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता से वोट करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया,''झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें.''
Post A Comment: