क़ाज़ी इबाद शकेब की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या) रूदौली में इस समय लंगरे मुस्तफ़ा की चर्चा अपने शबाब पर है।सुबह होते ही कुछ युवक ठेले पर खाना रखकर कुद्दूसी मार्केट स्थित मज़दूर मंडी में आकर खड़े हो जाते हैं अौर सभी को अपने हाथ से प्रतिदिन शाकाहारी भोजन परोसते रहते है।
इस मुहिम से जुड़े हुए सै0 फारूक़ अहमद ने बताया कि यह मुहिम 30 अक्तूबर से शुरू की गई है क्योंकि उसदिन अरबी साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की पहली तारीख थी और इसी माह में हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था।इस माह से लंगर की शुरूआत इसलिये की गई है क्योंकि यह हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स0 साहब की शिक्षाओं से प्रेरित है।उनका उपदेश है कि भोजन कराना श्रेष्ठ इस्लाम है।श्री फ़ारूक़ ने कहा कि आज भारत में भुखमरी एक डरावनी शक्ल अख्तियार कर रही है तो ऐसे समय में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हालात को बेहतर बनाने में अपने स्तर से जो कर सकते हैं करें।यह पूछे जाने पर कि यह मुहिम कबतक चलेगी श्री फ़ारूक़ का जवाब था कि जबतक अल्लाह की मर्ज़ी होगी तबतक चलेगा।लंगर बांटते समय मुख्य रूप से आमिर खान,आरिफ़ राईन,शहबाज़ अंसारी,सिद्दीक़ मंज़र,साजिद अली अकबर,समीर,अल्ताफ़, फ़ैज़ान,तुफैल आदि मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment: