देहरादून I प्रदेश सरकार को वर्ष 2022 में तगड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार सेवा एवं उत्पाद कर (जीएसटी) में कमी की भरपाई जून 2022 से करना बंद कर देगी। इससे प्रदेश सरकार को करीब 1500 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने होंगे।
संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी क्षतिपूर्ति खत्म होने पर राज्य को करीब 1500 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाने होंगे। वह भी तब जब राज्य में जीएसटी में विकास दर 14 प्रतिशत तक बनी रहे। प्रदेश में जीएसटी में संग्रह लगातार कम हो रहा है।
वित्त विभाग के मुताबिक वर्ष 2019-20 में जीएसटी से 6255.33 करोड़ रुपये के संग्रह का अनुमान लगाया गया था। नवंबर तक कुल 3339 करोड़ रुपये का संग्रह ही किया जा सका। जीएसटी में बिक्री के स्थल पर टैक्स लगता है। राज्य में अब उत्पादन अधिक हो रहा है। ऐसे में राज्य से बाहर ही अधिकतर टैक्स जा रहा है।
Post A Comment: